Kabul Se Aaya Hai

Kabul से आया है मेरा दिलदार
दिलबर यार, दिलबर यार, दिलबर यार
Kabul से आया है मेरा दिलदार

हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार
कितने दिनों के बाद करूँगी आज मैं उससे प्यार, यार
(दिलबर यार, दिलबर यार, दिलबर यार)

हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार
कितने दिनों के बाद करूँगी आज मैं उससे प्यार, यार
(दिलबर यार, दिलबर यार, दिलबर यार)

हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार
हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार

अरे, आज सवेरे मेरी छत पे काला कौआ बोला था
आज सवेरे मेरी छत पे काला कौआ बोला था
"आएगा मोहमान कोई", धक से दिल मेरा डोला था

काजल डाला, झाँझर बाँधी, हो गई मैं तैयार, यार
(दिलबर यार, दिलबर यार, दिलबर यार)

हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार
हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार

हाय, दरवाज़े पे दस्तक देके उसने मेरा नाम लिया
दरवाज़े पे दस्तक देके उसने मेरा नाम लिया
मैंने झाँका खिड़की से तो उसने बाज़ू थाम लिया

करना चाहा तो भी कर ना पाई मैं इंकार, यार
(दिलबर यार, दिलबर यार, दिलबर यार)

हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार
हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार

ए, बुलबुल आया, बटुआ लाया, बटुए में थे पैसे भी
ए, बुलबुल आया, बटुआ लाया, बटुए में थे पैसे भी
पैसे मुझको क्या करने थे, मैं तो ख़ुश थी वैसे भी

अरे, मर गई करते-करते मैं ज़ालिम का इंतज़ार, यार
(दिलबर यार, दिलबर यार, दिलबर यार)

हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार
कितने दिनों के बाद करूँगी आज मैं उससे प्यार, यार
(दिलबर यार, दिलबर यार, दिलबर यार)

हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार
हो, Kabul से आया है मेरा दिलदार



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link