Salma Ko Mil Gaya Balma

सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली
सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली
ओए, १७ बरस की यादें पल में वापस मोड़ चली
सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली
सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली

सूरत से लगती थी भोली, तब खेली ये आँख-मिचौली
सूरत से लगती थी भोली, तब खेली ये आँख-मिचौली
कब बैठी नैनों की डोली?
हमने तब जाना, जब हमसे नाता तोड़ चली

सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली
(सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली)

गालों पर है शर्म की लाली, कुछ मत कहना, देगी गाली
गालों पर है शर्म की लाली, कुछ मत कहना, देगी गाली
ढूँढ लिया बुल-बुल ने माली
अपना नाम किसी परदेसी के संग जोड़ चली

सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली
(सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली)

मेरे सपनों का शहजादा मुझको लेने कब आएगा?
मेरे सपनो का शहजादा मुझको लेने कब आएगा?
मेरा डोला कब जाएगा?
वो बन के दुल्हन लाल चुनरिया सर पे ओढ़ चली

सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली
(सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली)
ओए, १७ बरस की यादें पल में वापस मोड़ चली
सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली
(सलमा को मिल गया बलमा, सलमा हम को छोड़ चली)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link