Aaja Panchhi Akela Hai

ओ, आजा पँछी अकेला है
ओ, सो जा निंदिया की बेला है
ओ, आजा पँछी अकेला है
ओ, सो जा निंदिया की बेला है
ओ, आजा पँछी अकेला है

उड़ गई नींद यहाँ मेरे नैन से
बस करो यूँही पड़े रहो चैन से
उड़ गई नींद यहां मेरे नैन से
बस करो यूँही पड़े रहो चैन से

लागे रे डर मोहे, लागे रे
ओ, ये क्या डरने की बेला है
ओ, आजा पँछी अकेला है
ओ, सो जा निंदिया की बेला है
ओ, आजा पँछी अकेला है

ओ-हो-हो कितनी घुटी सी है ये फ़िज़ा
आ-हा-हा कितनी सुहानी है ये हवा
ओ-हो-हो कितनी घुटी सी है ये फ़िज़ा
आ-हा-हा कितनी सुहानी है ये हवा

मर गये हम, निकला दम, मर गये हम
ओ, मौसम कितना अलबेला है
ओ, आजा पँछी अकेला है
ओ, सो जा निंदिया की बेला है
ओ, आजा पँछी अकेला है

बिन तेरे कैसी अंधेरी ये रात है
दिल मेरा, धड़कन मेरी, तेरे साथ है
बिन तेरे कैसी अंधेरी ये रात है
दिल मेरा, धड़कन मेरी, तेरे साथ है

तन्हा है, फिर भी दिल तन्हा है
लागा सपनों का मेला है
ओ, आजा पँछी अकेला है
ओ, सो जा निंदिया की बेला है
ओ, आजा पँछी अकेला है
ओ, सो जा निंदिया की बेला है

ओ, आजा पँछी अकेला है
ओ, सो जा निंदिया की बेला है
ओ, आजा पँछी



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, S.d. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link