Yun Zindagi Ki Raste Sanwarte

यूँ ज़िंदगी के रास्ते सँवारते चले गए, सँवारते चले गए
क़दम-क़दम पे हम तुम्हें पुकारते चले गए, पुकारते चले गए
यूँ ज़िंदगी के रास्ते सँवारते चले गए, सँवारते चले गए
क़दम-क़दम पे हम तुम्हें पुकारते चले गए, पुकारते चले गए
यूँ ज़िंदगी के रास्ते...

जो प्यार में गुज़र गई वो ज़िंदगी थी ज़िंदगी
जो प्यार में गुज़र गई वो ज़िंदगी थी ज़िंदगी
निखारते चले गए, निखारते चले गए

यूँ ज़िंदगी के रास्ते सँवारते चले गए, सँवारते चले गए
क़दम-क़दम पे हम तुम्हें पुकारते चले गए, पुकारते चले गए
यूँ ज़िंदगी के रास्ते...

चला है राही प्यार का, हवाओं दे दो रास्ता
क़सम तुम्हें है प्यार की, है दो दिलों का वास्ता
चला है राही प्यार का, हवाओं दे दो रास्ता
क़सम तुम्हें है प्यार की, है दो दिलों का वास्ता

ये दो दिलों की बस्तियाँ, मगर भँवर में कश्तियाँ
ये दो दिलों की बस्तियाँ, मगर भँवर में कश्तियाँ
उतारते चले गए, उतारते चले गए

यूँ ज़िंदगी के रास्ते सँवारते चले गए, सँवारते चले गए
क़दम-क़दम पे हम तुम्हें पुकारते चले गए, पुकारते चले गए
यूँ ज़िंदगी के रास्ते...

ख़याल तेरा साथ है, और याद तेरी पास है
मिलेंगे ज़िंदगी में हम, अभी तलक ये आस है
ख़याल तेरा साथ है, और याद तेरी पास है
मिलेंगे ज़िंदगी में हम, अभी तलक ये आस है

ओ, सोनिया, ओ, सोनी, सोनी, सोनिया
ओ, सोनिया, ओ, सोनी, सोनी, सोनिया
ओ, सोनिया, ओ, सोनी, सोनी, सोनिया



Credits
Writer(s): Qureshi 00254168368 Iqbal, Rajinder Krishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link