Gaal Gulabi Kis Ke Hain

गाल गुलाबी किस के हैं? नैन शराबी किसके हैं?
बालों में किसके रात बसे? देख के किसके सुबह हँसे?
बोलो कौन-कौन, कौन-कौन-कौन? (Shakila)
गाल गुलाबी किस के हैं? नैन शराबी किस के हैं?

लम्बी बाँहें किस की हैं? तेज़ निगाहें किस की हैं?
चूम के किसको हवा चले? देख के किसको चाँद जले?
बोलो कौन-कौन, कौन-कौन-कौन? (Jamila)
लम्बी बाँहें किस की हैं? तेज़ निगाहें किस की हैं?

फूल बरसातें बातों से, दिल को लूटे घातों से
जो बिजली को शरमाए, देख पसीना आ जाए
बोलो कौन-कौन, कौन-कौन-कौन? (Leela)
फूल बरसातें बातों से, दिल को लूटे घातों से

रंग दमकता किस का है? अंग चमकता किस का है?
जलवा जादू करता है, Shimla जिस पे मरता है
बोलो कौन-कौन, कौन-कौन-कौन? (Sheela)
रंग दमकता किस का है? अंग चमकता किस का है?

गाल गुलाबी, नैन शराबी, लम्बी बाँहें, तेज़ निगाहें
रंग दमकता, अंग चमकता
बोलो-बोलो, बोलो-बोलो कौन? (Sonia)



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Iqbal Qureshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link