Tanha Tanha Hum Ro Lenge

तनहा-तनहा हम रो लेंगे, महफ़िल-महफ़िल गायेंगे
तनहा-तनहा हम रो लेंगे, महफ़िल-महफ़िल गायेंगे
जब तक आँसू पास रहेंगे तब तक गीत सुनायेंगे
तनहा-तनहा हम रो लेंगे, महफ़िल-महफ़िल गायेंगे

तुम जो सोचो वो तुम जानो, हम तो अपनी कहते हैं
तुम जो सोचो वो तुम जानो, हम तो अपनी कहते हैं
देर ना करना घर जाने में वरना घर खो जायेंगे
देर ना करना घर जाने में वरना घर खो जायेंगे

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारें छूने दो
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारें छूने दो
चार किताबे पढ़कर वो भी हम जैसे हो जायेंगे
तनहा-तनहा हम रो लेंगे, महफ़िल-महफ़िल गायेंगे

किन राहों से दूर है मंज़िल? कौनसा रस्ता आसां है?
किन राहों से दूर है मंज़िल? कौनसा रस्ता आसां है?
हम जब थककर रुक जायेंगे औरों को समझायेंगे
तनहा-तनहा हम रो लेंगे, महफ़िल-महफ़िल गायेंगे

अच्छी सूरतवाले सारे पत्थर दिल हो मुमकिन है
अच्छी सूरतवाले सारे पत्थर दिल हो मुमकिन है
हम तो उस दिन राय देंगे जिस दिन धोखा खायेंगे
तनहा-तनहा हम रो लेंगे, महफ़िल-महफ़िल गायेंगे
जब तक आँसू पास रहेंगे तब तक गीत सुनायेंगे
तनहा-तनहा हम रो लेंगे, महफ़िल-महफ़िल गायेंगे



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Jagjit Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link