Husn Hazir Hain

हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को

कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को

हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को

मेरे दीवाने को इतना ना सताओ, लोगों
मेरे दीवाने को इतना ना सताओ, लोगों
ये तो वहशी है, तुम्हीं होश में आओ, लोगों
ये तो वहशी है, तुम्हीं होश में आओ, लोगों

बहुत रंजूर है ये, ग़मों से चूर है ये
बहुत रंजूर है ये, ग़मों से चूर है ये
ख़ुदा का ख़ौफ़ खाओ, बहुत मजबूर है ये
ख़ुदा का ख़ौफ़ खाओ, बहुत मजबूर है ये

क्यूँ चले आए हो?
क्यूँ चले आए हो बेबस पे सितम ढाने को?
कोई पत्थर से...
हाँ, कोई पत्थर ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को

मेरे जल्वों की ख़ता है जो ये दीवाना हुआ
मेरे जल्वों की ख़ता है जो ये दीवाना हुआ
मैं हूँ मुजरिम, ये अगर होश से बेगाना हुआ
मैं हूँ मुजरिम, ये अगर होश से बेगाना हुआ

मुझे सूली चढ़ा दो कि शोलों में जला दो
मुझे सूली चढ़ा दो कि शोलों में जला दो
कोई शिकवा नहीं है, जो जी चाहे, सज़ा दो
कोई शिकवा नहीं है, जो जी चाहे, सज़ा दो

बख़्श दो इसको...
बख़्श दो इसको, मैं तैयार हूँ मिट जाने को
कोई पत्थर से...
हाँ, कोई पत्थर ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को

पत्थरों को भी वफ़ा फूल बना सकती है
पत्थरों को भी वफ़ा फूल बना सकती है
ये तमाशा भी सर-ए-आम दिखा सकती है
ये तमाशा भी सर-ए-आम दिखा सकती है

लो, अब पत्थर उठाओ, ज़माने के ख़ुदाओं
लो, अब पत्थर उठाओ, ज़माने के ख़ुदाओं
तुम्हें मैं आज़माऊँ, मुझे तुम आज़माओ
तुम्हें मैं आज़माऊँ, मुझे तुम आज़माओ

अब दुआ अर्श पे...
अब दुआ अर्श पे जाती है असर लाने को
अब दुआ अर्श पे जाती है असर लाने को
कोई पत्थर से...
हाँ, कोई पत्थर ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को

हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को



Credits
Writer(s): Jaidev, Madan Mohan, Ludiavani Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link