Yeh Diwane Ki Zid Hai

क़ज़ा ज़ालिम सही, ये ज़ुल्म वो भी कर नहीं सकती
जहाँ में क़ैस ज़िंदा हैतो लैला मर नहीं सकती

ये दावा आज, ये दावा आज...
ये दावा आज दुनिया-भर से मनवाने की ख़ातिर आ
ये दावा आज दुनिया-भर से मनवाने की ख़ातिर आ
ये दावा आज दुनिया-भर से मनवाने की ख़ातिर आ

ये दीवाने की ज़िद है, ज़िद, ये दीवाने की ज़िद, हाँ
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की ख़ातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की ख़ातिर आ

तेरे दर से मैं ख़ाली लौट जाऊँ, क्या क़यामत है
तेरे दर से...
तेरे दर से मैं ख़ाली लौट जाऊँ, क्या क़यामत है
तू मेरी रूह का काबा, तू मेरी रूह का काबा
मेरी जान-ए-इबादत है, मेरी जान-ए-इबादत है

जबीन-ए-शौक़, जबीन-ए-शौक़...
जबीन-ए-शौक़ के सजदों को अपनाने की ख़ातिर आ
जबीन-ए-शौक़ के सजदों को अपनाने की ख़ातिर आ
जबीन-ए-शौक़ के सजदों को अपनाने की ख़ातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की ख़ातिर आ

मेरी दीवानगी...
मेरी दीवानगी की, मेरी वहशत की क़सम तुझको
मेरी दीवानगी...

मेरी दीवानगी की, मेरी वहशत की क़सम तुझको
ग़ुरूर-ए-इश्क़ की, नाज़-ए-मुहब्बत की क़सम तुझको
ग़ुरूर-ए-इश्क़ की, नाज़-ए-मुहब्बत की क़सम तुझको

ज़माने को, ज़माने को...
ज़माने को वफ़ा की शान दिखलाने की ख़ातिर आ
ज़माने को वफ़ा की शान दिखलाने की ख़ातिर आ

ये दीवाने की ज़िद है, ज़िद...
ये दीवाने की ज़िद है, ज़िद है, ज़िद है, ज़िद
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की ख़ातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की ख़ातिर आ

मैं तेरे हुस्न का सदक़ा उतारूँ, सामने आजा
मैं तेरे हुस्न का सदक़ा उतारूँ, सामने आजा
तू मेरे सामने आजा, तू मेरे सामने आजा
गिरेबाँ धज्जियाँ कर-कर के वारूँ, सामने आजा
गिरेबाँ धज्जियाँ कर-कर के वारूँ, सामने आजा

शिकस्ता-पर, शिकस्ता-पर...
शिकस्ता-पर, परेशाँ-हाल परवाने की ख़ातिर आ
शिकस्ता-पर, परेशाँ-हाल परवाने की ख़ातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की ख़ातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की ख़ातिर आ

जबीन-ए-शौक़ के सजदों को अपनाने की ख़ातिर आ
ज़माने को वफ़ा की शान दिखलाने की ख़ातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की ख़ातिर आ
तो बस एक बार आ, अपने दीवाने की ख़ातिर आ
तो बस एक बार आ, अपने दीवाने की ख़ातिर आ
तो बस एक बार...



Credits
Writer(s): Jaidev, Madan Mohan, Ludiavani Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link