Duniya Mein Kitna Gham Hai - Female Vocals

Mmm, दुनिया में कितना ग़म है, मेरा ग़म कितना कम है
दुनिया में कितना ग़म है, मेरा ग़म कितना कम है
लोगों का ग़म देखा तो मैं अपना ग़म भूल गई

दुनिया में कितना ग़म है, मेरा ग़म कितना कम है
लोगों का ग़म देखा तो मैं अपना ग़म भूल गई
दुनिया में कितना ग़म है, मेरा ग़म कितना कम है

इसका है रंग-रूप यही, इसको "जीवन" कहते हैं
कभी हँसी आ जाती है, कभी ये आँसू बहते हैं
कभी हँसी आ जाती है, कभी ये आँसू बहते हैं

दुख-सुख का ये संगम है, मेरा ग़म कितना कम है
दुनिया में कितना ग़म है, मेरा ग़म कितना कम है

सब के दिल में शोले हैं, सब की आँख में पानी है
जिसको देखो उसके पास इक दुख-भरी कहानी है
जिसको देखो उसके पास इक दुख-भरी कहानी है

हो, दुखिया सारा आलम है, मेरा ग़म कितना कम है
दुनिया में कितना ग़म है, मेरा ग़म कितना कम है
लोगों का ग़म देखा तो मैं अपना ग़म भूल गई
दुनिया में कितना ग़म है, मेरा ग़म कितना कम है



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Pyarelal Ramprasad Sharma, Laxmikant Shantaram Kudalkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link