Aaise Waise Na Samajh Sajna

ऐसी-वैसी ना समझ सजना
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी या जान ले लूँगी

ऐसी-वैसी ना समझ सजना
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी या जान ले लूँगी
ऐसी-वैसी ना समझ सजना

इतना तो मेरा दिल भी जानता ज़रूर है
कितनी तू मेरे पास है और कितनी तू दूर है

काँटे या फूल जो भी चाहे इस में डाल दे
काँटे या फूल जो भी चाहे इस में डाल दे
मैंने तो ज़िंदगी का दामन बिछा दिया
मैंने तो ज़िंदगी का दामन बिछा दिया

दामन बिछा दिया
अभी ना तू समझे मुझे अपना
हाँ, मुझे अपना, हाए, मुझे अपना

ऐसी-वैसी ना समझ सजना
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी या जान ले लूँगी
ऐसी-वैसी ना समझ सजना

जो देख रहा हूँ कहीं वो ख़्वाब तो नहीं?
काँटों के भेस में छुपा गुलाब तो नहीं?

इस क़दर तू अब दिल के क़रीब है
इस क़दर तू अब दिल के क़रीब है
लगता है मेरे प्यार का तू ही नसीब है, नसीब है

मैंने जो कहा उसे याद
हाँ, याद, ज़रा याद रखना

ऐसी-वैसी ना समझ सजना
ऐसी-वैसी ना समझ सजना
जान दे दूँगी या जान ले लूँगी
ऐसी-वैसी ना समझ सजना



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Varma Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link