Gali Gali Sita Roye

दुनिया वालों, इक अबला की दुखी कहानी सुन लो
हार-जीत तो ख़ूब हुई, अब मेरी ज़बानी सुन लो

गली-गली सीता रोए आज मेरे देस में
सीता देखी, राम देखा आज नए भेस में
आज नए भेस में

गली-गली सीता रोए आज मेरे देस में
सीता देखी, राम देखा आज नए भेस में
आज नए भेस में

तुमने नाम सुना दुखिया, मैं उसे देख के आया हूँ
तुमने नाम सुना दुखिया, मैं उसे देख के आया हूँ
ओ, देश के बहनों-भाइयों, मैं एक नई शिकायत लाया हूँ
ओ, देश के बहनों-भाइयों, मैं एक नई शिकायत लाया हूँ

ये हैं माता, ये हैं बीवी, दुखिया जीती-जागती
रूठे हुए नाथ से ये खोया प्यार माँगती
रूठे हुए नाथ से ये खोया प्यार माँगती

गली-गली सीता रोए आज मेरे देस में
सीता देखी, राम देखा आज नए भेस में
आज नए भेस में

उसकी लीला देख चुके, कोई इसकी लीला जाने ना
उसकी लीला देख चुके, कोई इसकी लीला जाने ना
पिया यहाँ, प्रीत यहाँ, पर कोई पहचाने ना
पिया यहाँ, प्रीत यहाँ, पर कोई पहचाने ना

आगे बढ़ के देख, दीवाने, तू ही इसका राम है
इसके दिल को चीर के देखो, लिखा तेरा नाम है
इसके दिल को चीर के देखो, लिखा तेरा नाम है

गली-गली सीता रोए आज मेरे देस में
सीता देखी, राम देखा आज नए भेस में
आज नए भेस में

गली-गली सीता रोए आज मेरे देस में
सीता देखी, राम देखा आज नए भेस में
आज नए भेस में

बहन किसी भाई की है, वो भी ख़फ़ा हो गया
बहन किसी भाई की है, वो भी ख़फ़ा हो गया
माँ ये किसी लाल की है, वो भी जुदा हो गया
माँ ये किसी लाल की है, वो भी जुदा हो गया

जनक पिता छोड़ दे तो, कहाँ जाए जानकी?
माँ इसे पहचान के भी, फिर नहीं पहचानती
माँ इसे पहचान के भी, फिर नहीं पहचानती

गली-गली सीता रोए आज मेरे देस में
सीता देखी, राम देखा आज नए भेस में
आज नए भेस में

क्यों भरोसा नहीं इस पे? क्या ये प्यार झूठा है?
बोलो-बोलो, आँसुओं का क्या ये हार झूठा है?
इसकी कथा झूठी है तो झूठा ये जहान है



Credits
Writer(s): Qamar Jalalabadi, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link