Chhalia Mera Naam

छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम
छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम

देखो लोगों ज़रा तो सोचो बनी कहानी कैसे
कही पे खुशिया कही पे गम है
क्यों होता है ऐसे ...क्यों होता है ऐसे
वाह रे तेरे काम कही सुबह से शाम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम

रोक रहे हैं राहें मेरी नैना तीखे-तीखे
हम तो खाली बात के रसिया इश्क़ नहीं हम सीखे
इश्क़ नहीं हम सीखे
जहाँ भी देखा काम करता वही सलाम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम,

मैं हूँ गरीबो का शहज़ादा जोह मांगू वोह दे दू
शहज़ादे तलवार से खेलें मैं अश्को से खेलूँ
मैं अश्को से खेलूँ
मेहनत मेरा काम देना उसका काम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम,



Credits
Writer(s): Qamar Jalalabadi, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link