Tere Naina Kyon Bhar Aaye

तेरे नैना क्यूँ भर आए?

तेरे नैना क्यूँ भर आए?
तेरे नैना क्यूँ भर आए?
तेरे नैना क्यूँ भर आए?

वो है सबका रखवाला
तू काहे को घबराए?

तेरे नैना क्यूँ भर आए?
तेरे नैना क्यूँ भर आए?

ये आँसू और ये दुख सारे, ले जा प्रभु के द्वारे
ले जा प्रभु के द्वारे
वो ही टूटी आस बँधाए, बिगड़े काज सँवारे
बिगड़े काज सँवारे

द्वार से उसके कोई
ख़ाली हाथ ना वापस जाए

तेरे नैना क्यूँ भर आए?
तेरे नैना क्यूँ भर आए?

जीवन की ये धूप, ये छाँव, सब है खेल-तमाशा
सब है खेल-तमाशा
मन से आँख-मिचोली खेले आशा और निराशा
आशा और निराशा

आज है दुख तो कल सुख होगा
काहे नीर बहाए?

तेरे नैना क्यूँ भर आए?
तेरे नैना क्यूँ भर आए?
तेरे नैना क्यूँ भर आए?



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link