Pahle Paisa Phir Bhagwan

पहले पैसा, फिर भगवान, बाबू, देते जाना दान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी, बाबू, आना, दो आना
ओ, पहले पैसा, फिर भगवान, बाबू, देते जाना दान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी, बाबू, आना, दो आना

Ticket स्वर्ग की बेच रहा है ये अँधी आँखों वाला
Ticket स्वर्ग की बेच रहा है ये अँधी आँखों वाला
अरे, थोड़ी सी हैं सीटें बाक़ी, जल्दी करना, लाला

अरे, तू दो दिन का मेहमान, अपनी मंज़िल को पहचान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी, बाबू, आना, दो आना
ओ, पहले पैसा, फिर भगवान, बाबू, देते जाना दान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी, बाबू, आना, दो आना

जनम-जनम का पाप दान के साबुन से धुल जाए
जनम-जनम का पाप दान के, दान के, दान के साबुन से धुल जाए
यहाँ जो देवे एक लंगोटी, वहाँ पे बिस्तर पाए

अरे, क्या सोच रहा, नादान? ये सौदा कितना है आसान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी, बाबू, आना, दो आना
ओ, पहले पैसा, फिर भगवान, बाबू, देते जाना दान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी, बाबू, आना, दो आना

वाह रे, मेरे भोले मालिक! तेरी न्यारी लीला
वाह रे, मेरे भोले मालिक! तेरी न्यारी लीला
अरे, तू भी दर्शन उसी को देवे, करे जो खीसा ढीला

अरे, मैं हूँ मालिक का दरबान, कर लो मुक्ति का सामान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी, बाबू, आना, दो आना
ओ, पहले पैसा, फिर भगवान, बाबू, देते जाना दान
देते जाना अठन्नी या चवन्नी, बाबू, आना, दो आना



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Hemant Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link