Gana Na Aaya

Harmonium बजाया, तबला बजाया
ये भी बजाया और वो भी बजाया
मगर अफ़सोस

गाना ना आया, बजाना ना आया
दिलबर को अपना बनाना ना आया
गाना ना आया, बजाना ना आया
दिलबर को अपना बनाना ना आया, हाँ

कहीं सा है, कहीं रे है, कहीं गा-मा-पा-धा-नि है
कहीं भागेश्वरी की बहन, कहीं जय-जयंती की नानी है
हाँ, ये बोझा सात सुर का हमसे (बाप रे!)
उठता भी तो क्यों उठाता? हाँ

हमें एक सुर भी हिलाना ना आया
हमें एक सुर भी हिलाना ना आया

दिलबर को अपना बनाना ना आया
गाना ना आया, बजाना ना आया
दिलबर को अपना बनाना ना आया
हाँ, गाना ना आया, बजाना ना आया
दिलबर को अपना बनाना ना आया (अरे, धत तेरे की)

सड़क टेढ़ी है देसी राग़ की, चल मोड़ ले टमटम
गले को गर्म कर ले, गले को गर्म कर ले
छोड़ अंग्रेज़ी में एक atom
हाँ, अंग्रेज़ी में एक atom
हाँ, अंग्रेज़ी में एक atom

Oh, my सीता, पपलू पपीता
Oh, my सीता, पपलू पपीता
एक ही तो गीता
Sorry, ए, सोनिये गोरिये, गन्ने दीए बोरिये

काश के मैं जा सकता London
(Hello sir, how are you?)
सीख के आता वहाँ से violin

(Three blind mice, three blind mice)
(See how they run, see how they run)
(Three blind mice)

अफ़सोस, अफ़सोस, अफ़सोस
अफ़सोस लेकिन, ओ जान-ए-मन, हाए जान-ए-मन

काँटे छूरी से खाना ना आया
काँटे छूरी से खाना ना आया

दिलबर को अपना बनाना ना आया
दिलबर को अपना बनाना ना आया
गाना ना आया, बजाना ना आया
अरे ये नहीं आया, अरे वो नहीं आया
गाना ना आया, बजाना ना आया
गाना-बजाना, बजाना और गाना



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Hemant Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link