Hum Ne Jab Dil Tha Diya Koi

गोरी-गोरी रात है, तारों की बरात है
आजा, होए आजा, ऐसी भी क्या बात है?
गोरी-गोरी रात है, तारों की बरात है
आजा, होए आजा, ऐसी भी क्या बात है?
गोरी-गोरी रात है...

देखो जी आई है रात बड़े अरमानों की
ऐसे में टूटे ना आस तेरे दीवानों की
देखो जी आई है रात बड़े अरमानों की
ऐसे में टूटे ना आस तेरे दीवानों की

आजा, होए आजा, ऐसी भी क्या बात है?
गोरी-गोरी रात है, तारों की बरात है
आजा, होए आजा, ऐसी भी क्या बात है?
गोरी-गोरी रात है...

तेरे बिना कोई क्या राज़ हमारा जानेगा
बदली है सूरत भी कौन हमें पहचानेगा
तेरे बिना कोई क्या राज़ हमारा जानेगा
बदली है सूरत भी कौन हमें पहचानेगा

आजा, होए आजा, ऐसी भी क्या बात है?
गोरी-गोरी रात है, तारों की बरात है
आजा, होए आजा, ऐसी भी क्या बात है?
गोरी-गोरी रात है...

ऐसे भी, वैसे भी देख ज़माना जलता है
तिकड़म-तिकड़म, अगड़म-बगड़म
प्यार में सब कुछ चलता है

ऐसे भी, वैसे भी देख ज़माना जलता है
तिकड़म-तिकड़म, अगड़म-बगड़म
प्यार में सब कुछ चलता है

आजा, होए आजा, ऐसी भी क्या बात है?
गोरी-गोरी रात है, तारों की बरात है
आजा, होए आजा, ऐसी भी क्या बात है?
गोरी-गोरी रात है...



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, Jan Nisar Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link