Aankhen Sharab Ki

मेरी जाँ, मेरी जाँ
दिल गरमाती, १०० बलखाती
चली आ, चली आ, मेरी जाँ

आँखें शराब के छलके-छलके पैमाने
आँखें शराब के छलके-छलके पैमाने
साँस-ए-गुलाब के महके-महके अफ़साने
हाय, मेरे शबाब के महफ़िल-महफ़िल दीवाने
आँखें शराब के छलके-छलके पैमाने

मेरी जाँ, मेरी जाँ
दिल गरमाती, १०० बलखाती
चली आ, चली आ, मेरी जाँ

दावत है बेख़ुदी की हर-एक निगाह में
काहे पुकारती है, "आजा, पनाह में"?
दावत है बेख़ुदी की हर-एक निगाह में
काहे पुकारती है, "आजा, पनाह में"?

ये शोख़ रातें खोना ना, जागी आँखों सोना ना
"आज ग़ाफ़िल होना ना," कहती है ये जवानी
कभी दामन के दाग़ को भूले से भी धोना ना
दामन के दाग़ को भूले से भी धोना ना

Yeah, मेरी जाँ, मेरी जाँ
दिल गरमाती, १०० बलखाती
चली आ, चली आ, मेरी जाँ

वो ही मज़े में है, जो आशिक़ मिज़ाज है
कल कुछ नहीं है, प्यारे, जो कुछ है आज है
वो ही मज़े में है, जो आशिक़ मिज़ाज है
कल कुछ नहीं है, प्यारे, जो कुछ है आज है

इस वक़्त को ठुकराना ना, अपने को तरसना ना
"देख, अब शरमाना ना", कहती है ये जवानी
यही दो दिन बहार है फिर पीछे पछताना ना
दो दिन बहार है फिर पीछे पछताना ना

मेरी जाँ, मेरी जाँ

हो, साँस-ए-गुलाब के महके-महके अफ़साने

हाय, मेरे शबाब के महफ़िल-महफ़िल दीवाने (मेरी जाँ, मेरी जाँ)
आँखें शराब के छलके-छलके पैमाने (मेरी जाँ, मेरी जाँ)

दिल गरमाती, १०० बलखाती
चली आ, चली आ, मेरी जाँ



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Ludiavani Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link