Yun Na Sharma Phailade

यूँ ना शरमा, फैला दे अपनी गोरी-गोरी बाँहें
यूँ ना शरमा, फैला दे अपनी गोरी-गोरी बाँहें
सारी दुनिया से कह दूँगा कि तुझे तुझी को हम चाहें
कि तुझी को हम चाहें, कि तुझी को हम चाहें

यूँ ना शरमा, फैला दे अपनी गोरी-गोरी बाँहें

हो, काली ज़ुल्फ़ों वाले, ज़रा ज़ुल्फ़ों को बिख़रा दे
मेरी दुनिया को महका दे, एक नशा सा छाया है
आओ चलें, अब ना रुकें, खुली है दिल की राहें
कि तुझी को हम चाहें, कि तुझी को हम चाहें

यूँ ना शरमा, फैला दे अपनी गोरी-गोरी बाँहें

अरे, हँसने वालों, कभी ये भी सोचो
जिन्हें प्यार मिलता नहीं, जीते हैं कैसे
अरे, हँसने वालों, कभी ये भी सोचो
जिन्हें प्यार मिलता नहीं, जीते हैं कैसे
अरे, हँसने वालों...

साथ जीएँ, साथ मरें, दिल ने कभी चाहा था
प्यार मिले, प्यार करें, ऐसा कभी सोचा था
दिल को किसी ने तोड़ा, अपना बना के छोड़ा
उतना हमें रोना पड़ा, जितना हसीं सपना था
अरे, हँसने वालों...

यूँ ना शरमा, फैला दे अपनी गोरी-गोरी बाँहें
सारी दुनिया से कह दूँगा कि तुझी को हम चाहें
कि तुझी को हम चाहें

यूँ ना शरमा, फैला दे अपनी गोरी-गोरी बाँहें

हो, नीली आँखों वाले, तेरी आँखों में प्यार क्या है
नये सपनों की दुनिया है, दिल किन्हीं में डूबा है
बात जो हम कह ना सकें, कह रही है ये निगाहें
कि तुझी को हम चाहें, कि तुझी को हम चाहें

यूँ ना शरमा, फैला दे अपनी गोरी-गोरी बाँहें

अरे, हँसने वालों, कभी ये भी सोचो
जिन्हें प्यार मिलता नहीं, जीते हैं कैसे
अरे, हँसने वालों...

जिनको मिली दिल की ख़ुशी, ख़ुशियाँ मना सकते हैं
अपने ये ग़म दुनिया को हम कैसे सुना सकते हैं
सपने सजाने वालों, हँसने-हँसाने वालों
आओ इधर, ज़ख़्म-ए-जिगर तुमको दिखा सकते हैं

अरे, हँसने वालों, कभी ये भी सोचो
जिन्हें प्यार मिलता नहीं, जीते हैं कैसे
अरे, हँसने वालों...

यूँ ना शरमा, फैला दे अपनी गोरी-गोरी बाँहें
सारी दुनिया से कह दूँगा कि तुझी को हम चाहें
कि तुझी को हम चाहें, कि तुझी को हम चाहें

यूँ ना शरमा, फैला दे अपनी गोरी-गोरी बाँहें



Credits
Writer(s): Madan Mohan, Kaifi Azmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link