Sab Kuchh Usse Puchha

सब कुछ हमने उससे पूछा
पर नहीं पूछा उसका नाम
सब कुछ हमने उससे पूछा
पर नहीं पूछा उसका नाम

शबनम, फूल, सितारा, जुगनू
ऐसा ही होगा उसका नाम
सब कुछ हमने उससे पूछा
पर नहीं पूछा उसका नाम

ख़्वाब में चाँद सा चेहरा उभरा
एक धनक सी लहराई
ख़्वाब में चाँद सा चेहरा उभरा
एक धनक सी लहराई

जब भी कोई खुशबू जागी
दिल ने बताया उसका नाम
जब भी कोई खुशबू जागी
दिल ने बताया उसका नाम

शबनम, फूल, सितारा, जुगनू
ऐसा ही होगा उसका नाम
सब कुछ हमने उससे पूछा
पर नहीं पूछा उसका नाम

जाने कब से ढूँढ रही है
दिल के साज़ की हर धड़कन
जाने कब से ढूँढ रही है
दिल के साज़ की हर धड़कन

गीतों जैसा मुखड़ा उसका
ग़ज़लों जैसा उसका नाम
गीतों जैसा मुखड़ा उसका
ग़ज़लों जैसा उसका नाम

शबनम, फूल, सितारा, जुगनू
ऐसा ही होगा उसका नाम
सब कुछ हमने उससे पूछा
पर नहीं पूछा उसका नाम

उसने जब अपनी आँखों में
हमको चुरा के बंद किया
उसने जब अपनी आँखों में
हमको चुरा के बंद किया

हमने भी पलकों के कलम से
दिल पर लिखा उसका नाम
हमने भी पलकों के कलम से
दिल पर लिखा उसका नाम

शबनम, फूल, सितारा, जुगनू
ऐसा ही होगा उसका नाम
सब कुछ हमने उससे पूछा
पर नहीं पूछा उसका नाम

पर नहीं पूछा उसका नाम
पर नहीं पूछा उसका नाम



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Zameer Kazmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link