Bichhde Hue Milenge Phir Bichhde

बिछड़े हुए मिलेंगे फ़िर
बिछड़े हुए मिलेंगे फ़िर
क़िस्मत ने 'गर मिला दिया
क़िस्मत ने 'गर मिला दिया

उसका खुदा भला करे
उसका खुदा भला करे
जिसने हमें जुदा किया
जिसने हमें जुदा किया

बिछड़े हुए मिलेंगे फ़िर
क़िस्मत ने 'गर मिला दिया

जब याद मेरी सताएगी
और नींद ना तुझ को आएगी
हाए, जब याद मेरी सताएगी
और नींद ना तुझ को आएगी

फ़िर करवट बदल-बदल के तू
हाए, दिल को मचल-मचल के तू
कहेगा क्या? क्या?

बिछड़े हुए मिलेंगे फ़िर
बिछड़े हुए मिलेंगे फ़िर
क़िस्मत ने 'गर मिला दिया
क़िस्मत ने 'गर मिला दिया

जब काली बदरिया छाएगी
उल्फ़त मेरी लहराएगी
जब काली बदरिया छाएगी
उल्फ़त मेरी लहराएगी

तो मस्ती में अपनी झूम के
ज़ख़्म-ए-जिगर को चूम के
कहेगा क्या? क्या?

बिछड़े हुए मिलेंगे फ़िर
बिछड़े हुए मिलेंगे फ़िर
क़िस्मत ने 'गर मिला दिया
क़िस्मत ने 'गर मिला दिया



Credits
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, P L Santoshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link