Ek Bhooli Yaad Ne

एक भूली याद ने फिर दिल मेरा तड़पा दिया
एक भूली याद ने फिर दिल मेरा तड़पा दिया
मुझको मेरे खूबसूरत ख़्वाब से चौंका दिया
एक भूली याद ने फिर दिल मेरा तड़पा दिया
एक भूली याद ने...

ज़ख़्म-ए-दिल ताज़ा हुए और फूल नश्तर बन गए
ज़ख़्म-ए-दिल ताज़ा हुए और फूल नश्तर बन गए
ग़म का पैमाना किसी ने आज फिर छलका दिया

एक भूली याद ने फिर दिल मेरा तड़पा दिया
एक भूली याद ने...

पा लिया था मैंने दिल की बेक़रारी में सुकूँ
पा लिया था मैंने दिल की बेक़रारी में सुकूँ
वक़्त ने फिर मुझको ग़म का आईना दिखला दिया

एक भूली याद ने फिर दिल मेरा तड़पा दिया
एक भूली याद ने...

ढूँढ ली थी मैंने मंज़िल ग़म की राहें भूल कर
ढूँढ ली थी मैंने मंज़िल ग़म की राहें भूल कर
ज़िंदगी ने फिर पुरानी राह पर पहुँचा दिया

एक भूली याद ने फिर दिल मेरा तड़पा दिया
एक भूली याद ने फिर दिल मेरा तड़पा दिया
मुझको मेरे खूबसूरत ख़्वाब से चौंका दिया
एक भूली याद ने फिर दिल मेरा तड़पा दिया
एक भूली याद ने...



Credits
Writer(s): Ravi, Shakeel Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link