Insaan Ko He Kartar Wo De

(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर)
(शिव शंकर कैलाशपति)
(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर)
(शिव शंकर कैलाशपति)

इंसान को, हे, कर तार वो दे, संसार जो बस के उजड़े ना
और प्यार भी ऐसा प्यार मिले एक बार तो मिलके बिछड़े ना

(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर)
(शिव शंकर कैलाशपति)

इंसान को, हे, कर तार वो दे, संसार जो बस के उजड़े ना
और प्यार भी ऐसा प्यार मिले एक बार तो मिलके बिछड़े ना

(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर)
(शिव शंकर कैलाशपति)
(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर)
(शिव शंकर कैलाशपति)

घर-घर सुख की जोत जगा दे, कर दे दूर अँधेरा
दुनिया के दुख मुझको दे-दे, ले-ले जीवन मेरा
घर-घर सुख की जोत जगा दे, कर दे दूर अँधेरा
दुनिया के दुख मुझको दे-दे, ले-ले जीवन मेरा

इंसान को, हे, कर तार वो दे, संसार जो बस के उजड़े ना
और प्यार भी ऐसा प्यार मिले एक बार तो मिलके बिछड़े ना

(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर)
(शिव शंकर कैलाशपति)
(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर)
(शिव शंकर कैलाशपति)

जीवन की रेती में प्राणी क्या-क्या महल बनाए
जीवन की रेती में प्राणी क्या-क्या महल बनाए
एक हवा के झोंके से ही पल में सब मिट जाए, पल में सब मिट जाए

इंसान को, हे, कर तार वो दे, संसार जो बस के उजड़े ना
और प्यार भी ऐसा प्यार मिले एक बार तो मिलके बिछड़े ना

(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर)
(शिव शंकर कैलाशपति)
(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर)
(शिव शंकर कैलाशपति)

दीन, दुखी, संतन के स्वामी, तुम ही पालनहारे
मार सके ना कोई उसे, प्रभु, तुम जिसके रखवारे
दीन, दुखी, संतन के स्वामी, तुम ही पालनहारे
मार सके ना कोई उसे, प्रभु, तुम जिसके रखवारे, तुम जिसके रखवारे

इंसान को, हे, कर तार वो दे, संसार जो बस के उजड़े ना
और प्यार भी ऐसा प्यार मिले एक बार तो मिलके बिछड़े ना

(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर)
(शिव शंकर कैलाशपति) इंसान को, हे, कर तार वो दे
(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर) संसार जो बस के उजड़े ना
(शिव शंकर कैलाशपति) और प्यार भी ऐसा प्यार मिले
(हे, शिव शंकर, जय शिव शंकर) एक बार तो मिलके बिछड़े ना

(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)



Credits
Writer(s): Ravi Shankar Sharma, Shakeel Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link