O Nanhe Se Farishtey

ओ, नन्हे से फ़रिश्ते तुझसे ये कैसा नाता?
कैसे ये दिल के रिश्ते?
ओ, नन्हे से फ़रिश्ते तुझसे ये कैसा नाता?
कैसे ये दिल के रिश्ते?
ओ, नन्हे से फ़रिश्ते...

Happy birthday to you
Happy birthday to you
Happy birthday to you

तुझे देखने को तरसे क्यूँ हर घड़ी निगाहें?
तुझे देखने को तरसे क्यूँ हर घड़ी निगाहें?
बेचैन सी रहती हैं तेरे लिए ये बाँहें
मुझे ख़ुद पता नहीं है, मुझे तुझसे प्यार क्यूँ है?

ओ, नन्हे से फ़रिश्ते तुझसे ये कैसा नाता?
कैसे ये दिल के रिश्ते?
ओ, नन्हे से फ़रिश्ते...

Happy birthday to you
Happy birthday to you
Happy birthday to you

नाज़ुक सा फूल है तू किसी और के चमन का
नाज़ुक सा फूल है तू किसी और के चमन का
खुशबू से तेरी महके क्यूँ बाग़ मेरे मन का?
मेरी ज़िंदगी में छाई तुझसे बहार क्यूँ है?

ओ, नन्हे से फ़रिश्ते तुझसे ये कैसा नाता?
कैसे ये दिल के रिश्ते?
ओ, नन्हे से फ़रिश्ते...

Happy birthday to you
Happy birthday to you
Happy birthday to you

तू कुछ नहीं है मेरा फिर भी ये तड़प कैसी?
तुझे देखते ही खूँ में उठती है क्यूँ लहर सी?
हर वक़्त मुझको रहता तेरा इंतज़ार क्यूँ है?

ओ, नन्हे से फ़रिश्ते तुझसे ये कैसा नाता?
कैसे ये दिल के रिश्ते?
ओ, नन्हे से फ़रिश्ते...

Happy birthday to you
Happy birthday to you
Happy birthday to you
Happy birthday to you



Credits
Writer(s): Prem Dhawan, Ravi, Hero And King Of Jhankar Studio
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link