Wafa Jin Se Ki Bewafa Ho Gaye

हो गए दो रोज़ में
आबाद भी, बर्बाद भी
अब तमन्ना है यही
आए ना उनकी याद भी

वफ़ा जिनसे की, बेवफ़ा हो गए
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए?
वफ़ा जिनसे की, बेवफ़ा हो गए
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए?
वफ़ा जिनसे की...

जो कहते थे, "हम तो सदा हैं तुम्हारे"
ज़माने में सब से जिन्हें हम थे प्यारे
जो कहते थे, "हम तो सदा हैं तुम्हारे"
ज़माने में सब से जिन्हें हम थे प्यारे

वो ही आज हम से जुदा हो गए
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए?
वफ़ा जिनसे की...

वो इतना बता दें कभी पास आ के
मिला है उन्हें क्या हमें यूँ मिटा के?
वो इतना बता दें कभी पास आ के
मिला है उन्हें क्या हमें यूँ मिटा के?

ख़ता क्या थी, जो वो ख़फ़ा हो गए
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए?
वफ़ा जिनसे की...

मेरे सामने भी अगर अब वो आएँ
ना देखेंगी उनको ये बेबस निगाहें
मेरे सामने भी अगर अब वो आएँ
ना देखेंगी उनको ये बेबस निगाहें

वो जिनके लिए हम फ़ना हो गए
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए?
वफ़ा जिनसे की, बेवफ़ा हो गए
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए?
वफ़ा जिनसे की...



Credits
Writer(s): Prem Dhawan, Ravi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link