Pyar Ka Sagar Dekha Hai

प्यार का सागर देखा है
किसी के चंचल नैनों में
प्यार का सागर देखा है
किसी के चंचल नैनों में
प्यार का सागर...

कुछ दिन से मेरे दिल की धड़कन
क्यूँ तेज़ हुई जाती है?

कुछ दिन से मेरे दिल की धड़कन
क्यूँ तेज़ हुई जाती है?
क्या बात हुई कि रातों को
अब नींद नहीं आती है?

दिल पल-भर चैन ना पाए

प्यार का सागर देखा है
किसी के चंचल नैनों में
प्यार का सागर...

"फिर उनसे मिलूँ? कब उनसे मिलूँ?"
दिन-रात यही दिल सोचे

"फिर उनसे मिलूँ? कब उनसे मिलूँ?"
दिन-रात यही दिल सोचे
"क्या उनसे कहूँ और कैसे कहूँ?"
बस बात यही दिल सोचे

और सोच-सोच रह जाए

प्यार का सागर देखा है
किसी के चंचल नैनों में
प्यार का सागर देखा है
किसी के चंचल नैनों में

प्यार का सागर...
प्यार का सागर...
प्यार का सागर...



Credits
Writer(s): Prem Dhawan, Ravi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link