Sajna Saath Nibhana

सजना, साथ निभाना, सजना, साथ निभाना
साथी मेरी बहारों के, राह में छोड़ ना जाना
सजना, साथ निभाना, सजना, साथ निभाना
साथी मेरी बहारों के, राह में छोड़ ना जाना
सजना, साथ निभाना...

आ के चला जाए ज़माना जो बहार का
फूल मुरझाए ना तेरे-मेरे प्यार का
आ के चला जाए ज़माना जो बहार का
फूल मुरझाए ना तेरे-मेरे प्यार का

आज के वादे, सजना
आज की बातें, सजना
भूल ना जाना, भूल ना जाना

सजना, साथ निभाना, सजना, साथ निभाना
साथी मेरी बहारों के, राह में छोड़ ना जाना
सजना, साथ निभाना...

वैसे तो हज़ारों नज़ारे मेरी राह में
एक बस तू ही समाया है निगाह में
वैसे तो हज़ारों नज़ारे मेरी राह में
एक बस तू ही समाया है निगाह में

प्यार की रस्में, सजना
प्यार की क़स्में, सजना
भूल ना जाना, भूल ना जाना

सजना, साथ निभाना, सजना, साथ निभाना
साथी मेरी बहारों के, राह में छोड़ ना जाना

किस ने साथ निभाया, किस ने साथ निभाया
दिल को एक खिलौना समझा, खेला और ठुकराया
किस ने साथ निभाया...

कहाँ के ये वादे, ये क़स्में कहाँ की
कहाँ है वो दुनिया, ये बातें हैं जहाँ की
कहाँ के ये वादे, ये क़स्में कहाँ की
कहाँ है वो दुनिया, ये बातें हैं जहाँ की

झूठी नगरी, झूठे जोगी
प्रीत भी सच्ची कैसे होगी?
अच्छा ढोंग रचाया, अच्छा ढोंग रचाया

किस ने साथ निभाया, किस ने साथ निभाया
दिल को एक खिलौना समझा, खेला और ठुकराया
किस ने साथ निभाया...



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link