Danton Tale Daba Kar

दाँतों तले दबाकर होंठ, आँखें करके बड़ी-बड़ी
खा जाएगी मुझको ऐसे देख रही है खड़ी-खड़ी
एक हसीना, लगा है जिसको १९ ऊपर एक महिना

दाँतों तले दबाकर होंठ, आँखें करके बड़ी-बड़ी
खा जाएगी मुझको ऐसे देख रही है खड़ी-खड़ी
एक हसीना, लगा है जिसको १९ ऊपर एक महिना

फूलों का रस पी-पी कर हुस्न पे रंगत आई है
आँख में फ़ित्ने, चाल क़यामत, शोख़ तबीअत पाई है
फूलों का रस पी-पी कर हुस्न पे रंगत आई है
आँख में फ़ित्ने, चाल क़यामत, शोख़ तबीअत पाई है

नागिन जैसी बलखाती, बिजली जैसी लहराती
नागिन जैसी बलखाती, बिजली जैसी लहराती
एक हसीना, लगा है जिसको १९ ऊपर एक महिना

दाँतों तले दबाकर होंठ, आँखें करके बड़ी-बड़ी
खा जाएगी मुझको ऐसे देख रही है खड़ी-खड़ी
एक हसीना, लगा है जिसको १९ ऊपर एक महिना

हँस-हँस के ठुकराती जा, तड़पेंगे, तड़पाती जा
लेकिन, ऐ, ईमान की दुश्मन, इतना तो समझाती जा
हँस-हँस के ठुकराती जा, तड़पेंगे, तड़पाती जा
लेकिन, ऐ, ईमान की दुश्मन, इतना तो समझाती जा

प्यार खड़ा है राहों में, कब आएगी बाँहों में?
प्यार खड़ा है राहों में, कब आएगी बाँहों में?
एक हसीना, लगा है जिसको १९ ऊपर एक महिना

दाँतों तले दबाकर होंठ, आँखें करके बड़ी-बड़ी
खा जाएगी मुझको ऐसे देख रही है खड़ी-खड़ी
एक हसीना, लगा है जिसको १९ ऊपर एक महिना

१९ ऊपर एक महिना
१९ ऊपर एक महिना



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link