Jeena Hamko Raas Na Aaya

जीना हमको रास ना आया
हम जाने क्यों जीते हैं?
क्या सावन, क्या भादों अपने?
सब दिन रोते बीते हैं

जीना हमको रास ना आया
हम जाने क्यों जीते हैं?
जीना हमको

हमसे तो जग रूठ गया है
एक तुम्हारा क्या शिकवा?
हमसे तो जग रूठ गया है

एक तुम्हारा क्या शिकवा?
अब क्यों आहें भरते हैं हम?
अब क्यों आँसू पीते हैं?

जीना हमको रास ना आया
हम जाने क्यों जीते हैं?
जीना हमको

प्यार की बाज़ी आसां समझे
हमने बड़ी नादानी की
प्यार की बाज़ी आसां समझे

हमने बड़ी नादानी की
दिल की दुहाई देनेवाले
ये बाज़ी कब जीते हैं

जीना हमको रास ना आया
हम जाने क्यों जीते हैं?
जीना हमको

दौर-ए-जुनून में क्या-क्या सूझी?
क्या-क्या हमने कर डाला?
दौर-ए-जुनून में क्या-क्या सूझी?

क्या-क्या हमने कर डाला?
खुद ही ग़रीबां फाड़ लिया है
खुद ही ग़रीबां सीते हैं

जीना हमको रास ना आया
हम जाने क्यों जीते हैं?
जीना हमको रास ना आया



Credits
Writer(s): Shailendra, Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link