Sahara Hai Nakhuda Ka

(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)
(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)

कश्ती रवाँ-दवाँ है, सहारा है ना-ख़ुदा
तूफ़ान में ख़ुदा का इशारा है ना-ख़ुदा
कश्ती रवाँ-दवाँ है, सहारा है ना-ख़ुदा
तूफ़ान में ख़ुदा का इशारा है ना-ख़ुदा

(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)
(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)

मज़हब है उसका प्यार, इबादत है दोस्ती
जलता है वो दीये सा, लुटाता है रोशनी
ख़िदमत ख़ुदा के बंदों की है उसकी बंदगी
जीना है दूसरों के लिए उसकी ज़िंदगी

हर नाव का नदी में किनारा है ना-ख़ुदा
तूफ़ान में ख़ुदा का इशारा है ना-ख़ुदा
कश्ती रवाँ-दवाँ है, सहारा है ना-ख़ुदा
तूफ़ान में ख़ुदा का इशारा है ना-ख़ुदा

(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)
(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)

फैली हुई ज़मीं की तरह उसका प्यार है
उसका नहीं है कोई वो ही सबका यार है
ख़तरों से खेला है वो औरों के वास्ते
भटके मुसाफ़िरों को दिखाता है रास्ते

रातों का चाँद, भोर का तारा है ना-ख़ुदा
तूफ़ान में ख़ुदा का इशारा है ना-ख़ुदा
कश्ती रवाँ-दवाँ है, सहारा है ना-ख़ुदा
तूफ़ान में ख़ुदा का इशारा है ना-ख़ुदा

(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)
(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)

औरों के वास्ते जो जिए, वो है ना-ख़ुदा
औरों के ग़म का ज़हर पिए, वो है ना-ख़ुदा
ख़ुद अपनी जाँ-निसार करे, वो है ना-ख़ुदा
कश्ती सभी की पार करे, वो है ना-ख़ुदा

इंसाँ नहीं है, प्यार का धारा है ना-ख़ुदा
तूफ़ान में ख़ुदा का इशारा है ना-ख़ुदा
कश्ती रवाँ-दवाँ है, सहारा है ना-ख़ुदा
तूफ़ान में ख़ुदा का इशारा है ना-ख़ुदा

(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)
(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)
(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)
(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)

(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)
(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)
(अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह-बेली, हो, अल्लाह-बेली)



Credits
Writer(s): Nida Fazli, N/a Khaiyyaam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link