Tujhe Maroongi Phoolon Ki Maar

कच्ची कली सी उम्र
ये शोख़ी जनाब की
फूलों में जगमगाती है
बोतल शराब की

तुझे मारूँगी...
तुझे मारूँगी...
तुझे मारूँगी फूलों की मार, सजना
तुझे मारूँगी फूलों की मार, सजना
मैं हूँ सारी की सारी, हाँ
मैं हूँ सारी की सारी बहार, सजना
तुझे मारूँगी...
तुझे मारूँगी फूलों की मार, सजना

चंपा हो, मोतिया हो, जूही हो, गुलाब हो
अरे, तुमको जहाँ से देखे सरापा शबाब हो

महकी चमेली से महके मोहल्ला
महकी चमेली से...
महकी चमेली से महके मोहल्ला
कोई फूल तोड़े तो हो जाए हल्ला
कोई फूल तोड़े तो हो जाए हल्ला

मेरे पीछे हैं...
मेरे पीछे हैं तुझसे हज़ार, सजना
तुझे मारूँगी...
तुझे मारूँगी फूलों की मार, सजना
मैं हूँ सारी की सारी बहार, सजना
तुझे मारूँगी...

मौसम हसीन होते हैं, हाय, दुश्मन जमाल के
अरे, इस रस-भरी जवानी को रखिए सँभाल के

मेरी तोल चाँदी, मेरा मोल सोना
मेरी तोल चाँदी...
मेरी तोल चाँदी, मेरा मोल सोना
मैं सस्ती दुकानों का महँगा खिलौना
मैं सस्ती दुकानों का महँगा खिलौना

मेरी क़ीमत है...
मेरी क़ीमत है सारा बाज़ार, सजना
तुझे मारूँगी...
तुझे मारूँगी फूलों की मार, सजना
मैं हूँ सारी की सारी बहार, सजना
तुझे मारूँगी...

शीशे सा जिस्म है कि सुराही भरी हुई?
अरे, देखा है जबसे तुझको, हाय-हाय, तबीयत हरी हुई

जवानी की रातें, मोहब्बत की घड़ियाँ
जवानी की रातें...
जवानी की रातें, मोहब्बत की घड़ियाँ
सँभल के पिरोना ये फूलों की लड़ियाँ
सँभल के पिरोना ये फूलों की लड़ियाँ

छुपे होते हैं...
छुपे होते हैं फूलों में हार, सजना
तुझे मारूँगी...
तुझे मारूँगी फूलों की मार, सजना

मैं हूँ सारी की सारी, हाँ
मैं हूँ सारी की सारी बहार, सजना
तुझे मारूँगी फूलों की मार, सजना
तुझे मारूँगी फूलों की मार, सजना



Credits
Writer(s): Nida Fazli, N/a Khaiyyaam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link