Lakhon Tare Aasman Per

लाखों तारे आसमान में
एक मगर ढूँढे ना मिला
देख के दुनिया की दिवाली
दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला

लाखों तारे आसमान में
एक मगर ढूँढे ना मिला
एक मगर ढूँढे ना मिला

किस्मत का है नाम, मगर हैं
काम ये दुनिया वालों का
फूँक दिया है चमन हमारे
ख़्वाबों और ख़यालों का

जी करता है ख़ुद ही घोंट दे
अपने अरमानों का गला
देख के दुनिया की दिवाली
दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला

१००-१०० सदियों से लंबी ये
ग़म की रात नहीं ढलती
इस अंधियारे के आगे अब
ऐ दिल एक नहीं चलती

हँसते ही लुट गई चाँदनी
और उठते ही चाँद ढला
देख के दुनिया की दिवाली
दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला

मौत है बेहतर इस हालत से
नाम है जिसका मजबूरी
कौन मुसाफ़िर तय कर पाया
दिल से दिल की ये दूरी

काँटों ही काँटों से गुज़रा
जो राही इस राह चला
देख के दुनिया की दिवाली
दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला

लाखों तारे आसमान में
एक मगर ढूँढे ना मिला
देख के दुनिया की दिवाली
दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला



Credits
Writer(s): Shailendra, Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link