Jahan Chaar Yaar Mil Jayen

हे, जहाँ चार यार...
जहाँ चार यार मिल जाएँ वहीं रात हो गुलज़ार
जहाँ चार यार...
जहाँ चार यार मिल जाएँ वहीं रात हो गुलज़ार
जहाँ चार यार...

महफ़िल रंगीन जमे
महफ़िल रंगीन जमे, दौर चले धूम मचे
मस्त-मस्त नज़र देखे नये चमत्कार
जहाँ चार यार...
जहाँ चार यार मिल जाएँ वहीं रात हो गुलज़ार
जहाँ चार यार...

One o'clock, in my house
There was a cat, there was a mouse
खेल रहे थे डंडा-गिल्ली, चूहा आगे, पीछे बिल्ली
चूहे को पड़ गए जान के लाले, बोला मुझको कोई बचा ले

चूहा आगे, पीछे बिल्ली, पीछे बिल्ली, चूहा आगे
चूहा आगे, पीछे बिल्ली, पीछे बिल्ली, चूहा आगे
चूहा आगे, पीछे बिल्ली, पीछे बिल्ली, चूहा आगे,

बंद झरोका, बंद थी खिड़की, बिगड़ी हुई थी हालत उसकी
मेरे पास था भरा गिलास, पी गया चूहा सारी whiskey
कड़क के बोला, कहाँ है बिल्ली?

दुम दबा के बिल्ली भागी, चूहे की फूटी क़िस्मत जागी
दुम दबा के बिल्ली भागी, चूहे की फूटी क़िस्मत जागी
दुम दबा के बिल्ली भागी, चूहे की फूटी क़िस्मत जागी

खेल risky था...
खेल risky था whiskey ने किया बेड़ा पार
खेल risky था...

महफ़िल रंगीन जमे
महफ़िल रंगीन जमे, दौर चले धूम मचे
मस्त-मस्त नज़र देखे नये चमत्कार
जहाँ चार यार...
जहाँ चार यार मिल जाएँ वहीं रात हो गुलज़ार
जहाँ चार यार...

एक था husband, एक थी wife
Miserable थी उनकी life
Drunkard husband, fighter wife

बीवी बिगड़े, शौहर अकड़े, रोज़ के झगड़े, रोज़ के लफ़ड़े
लफ़ड़े-झगड़े, अरे झगड़े-लफ़ड़े, लफ़ड़े-लफ़ड़े
झगड़े-झगड़े, लफ़ड़े-झगड़े, झगड़े-लफ़ड़े

बीवी की थी एक सहेली, उसने उसको कुछ समझाया
तब बीवी की समझ में आया, रात को शौहर पी के आया
दरवाज़े पे फिर चिल्लाया

उस दिन बीवी बन गई भोली, कुंडी खोली हँसके बोली
जान-ए-तमन्ना, "अंदर आओ, पहले तो कुछ खाओ, आओ"
फिर बिस्तर पे होंगी बातें, बड़े प्यार से कटेंगी रातें"

शौहर चौंका
भूले से मैं ये किस के घर आ गया, यार?
मेरी बीवी मुझे कभी भी नहीं दे सकती इतना प्यार
शौहर बिस्तर, छोड़ के भागा, अरे कुंडी-ताला, तोड़ के भागा
शौहर बिस्तर छोड़ के भागा, कुंडी-ताला तोड़ के भागा
भागा रे, भागा रे, भागा रे, भागा रे, भागा

बोला, देवी, माफ़ कीजिए, मेरे साथ ज़रा इंसाफ़ कीजिए
मुझको अपने घर जाना है, वरना बीवी फिर मारेगी
उस दिन बीवी होश में आयी, बंद हो गई सारी लड़ाई
नफ़रत हारी, उल्फ़त जीती, लुटी खुशी फिर लौट के आयी
अरे, नफ़रत हारी, उल्फ़त जीती, लुटी खुशी फिर लौट के आयी
आयी रे, आयी रे, आयी रे, आयी रे, आयी

पीना छूट गया...
पीना छूट गया बीवी ने इतना दिया प्यार
पीना छूट गया...

फिर दोनों ऐसे मिले, हे-हे
फिर दोनों ऐसे मिले प्यार में ही डूब गए
प्यार अगर मिले तो हर नशा है बेकार
जहाँ चार यार...



Credits
Writer(s): Anjaan, Mehra Prakash, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link