Paas Nahin Aana Bhool Nahin Jana

पास नहीं आना, भूल नहीं जाना
पास नहीं आना, भूल नहीं जाना
तुम को सौगंध है कि आज मुहब्बत बंद है
पास नहीं आना, भूल नहीं जाना
तुम को सौगंध है कि आज मुहब्बत बंद है

पहले तू आग भड़काती है
फिर दिल की प्यास तू बुझाती है
Hey, पहले तू आग भड़काती है
फिर दिल की प्यास तू बुझाती है

तेरी यही अदा तो मुझ को पसंद है
अच्छा? (हाँ, हाँ), मगर आज मुहब्बत बंद है
पास नहीं आना, भूल नहीं जाना
तुम को सौगंध है कि आज मुहब्बत बंद है

कितना, कितना मज़ा है ऐसे जीने में
धक-धक भी होती नहीं सीने में
कितना मज़ा है ऐसे जीने में
धक-धक भी होती नहीं सीने में

कोई बेचैनी नहीं
कितना आनंद है कि आज मुहब्बत बंद है
पास नहीं आना, भूल नहीं जाना
तुम को सौगंध है कि आज मुहब्बत बंद है

मत छेड़ अपने दीवाने को
रहने दे तू इस बहाने को
Hey, मत छेड़ अपने दीवाने को
रहने दे तू इस बहाने को

होंठों पे "ना" है, मगर दिल को रज़ामंद है
रज़ामंद है, मगर आज मुहब्बत बंद है
पास नहीं आना, भूल नहीं जाना
तुम को सौगंध है कि आज मुहब्बत बंद है

पास नहीं आना, भूल नहीं जाना
तुम को सौगंध है कि आज मुहब्बत बंद है



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link