Har Ek Muskurahat

हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती
नफ़रत हो या मोहब्बत, आसान नहीं होती
आँसू ख़ुशी के, ग़म के होते हैं एक जैसे
आँसू ख़ुशी के, ग़म के होते हैं एक जैसे
इन आँसुओं की कोई पहचान नहीं होती
हाँ, हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती
नफ़रत हो या मोहब्बत, आसान नहीं होती

हर बात है वहीं पर, मतलब बदल गए हैं
दिल डगमगा गया था, पर हम सँभल गए हैं
ऐसे भी आते हैं दिन, जीते हैं लोग, लेकिन...
ऐसे भी आते हैं दिन, जीते हैं लोग, लेकिन...

होता है और सब कुछ, पर जान नहीं होती
हाँ, हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती
नफ़रत हो या मोहब्बत, आसान नहीं होती

होते हैं इस जहाँ में चेहरे भी एक जैसे
घूँघट भी एक जैसे, सेहरे भी एक जैसे
सब जानती हैं नज़रें, पहचानती हैं नज़रें
सब जानती हैं नज़रें, पहचानती हैं नज़रें

अपनी-पराई सूरत अंजान नहीं होती
हाँ, हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती
नफ़रत हो या मोहब्बत, आसान नहीं होती

क्या चीज़ है ये दिल भी, हो जाए जब अकेला
रहता है साथ इसके यादों का एक मेला
दुनिया भी छूट जाए, हर आस टूट जाए
दुनिया भी छूट जाए, हर आस टूट जाए

महफ़िल कभी ये दिल की वीरान नहीं होती
आँसू ख़ुशी के, ग़म के होते हैं एक जैसे
आँसू ख़ुशी के, ग़म के होते हैं एक जैसे
इन आँसुओं की कोई पहचान नहीं होती
हाँ, हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती
नफ़रत हो या मोहब्बत, आसान नहीं होती



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link