Sab Kahte Hai

(हाय, जवानी, हाय, जवानी, हाय, जवानी)
(हाय, जवानी, हाय, जवानी, हाय, जवानी)
(हाय, जवानी, हाय, जवानी, हाय, जवानी)
(हाय, जवानी, हाय, जवानी, हाय, जवानी)

बोलो-बोलो जी हुज़ूर (बोलो-बोलो)
इसमें मेरा क्या क़ुसूर? (बोलो-बोलो)
मेरी आँखों में सुरूर (देखो-देखो)
मेरी बातों में ग़ुरूर (सोचो-सोचो)

ये तो है मुझे पता, कुछ हुआ है ज़रूर
ये तो है मुझे पता, कुछ हुआ है ज़रूर

सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"
सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"
सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई

हो, ये तो, हो, ये तो...
हो, ये तो सुन-सुन के मैं परेशान हो गई

सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"
सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"

हो, ये तो, हो, ये तो...
हो, ये तो सुन-सुन के मैं परेशान हो गई

सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"

(हाय, जवानी, हाय, जवानी, हाय, जवानी)
(हाय, जवानी, हाय, जवानी, हाय, जवानी)

कोई भेजे मुझे फूल (आ)
लिखे चिट्ठियाँ फ़िज़ूल (आ)
कोई बोले, "मेरा दिल, गोरी, कर ले क़ुबूल"

(हाय, जवानी, हाय, जवानी, हाय, जवानी)
(हाय, जवानी, हाय, जवानी, हाय, जवानी)

हो ना जाऊँ बदनाम, हो ना जाए कोई भूल
सारी दुनिया बड़ी बईमान हो गई

सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"
सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"
सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई

हो, ये तो, हो, ये तो...
हो, ये तो सुन-सुन के मैं परेशान हो गई

सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"

(हाय, जवानी, हाय, जवानी, हाय, जवानी)
(हाय, जवानी, हाय, जवानी, हाय, जवानी)

बैठी सोचूँ दिन-रात (आ)
कब आएगी बारात (आ)
जल्दी से लूँ फेरे सात
जाऊँ सजना के साथ

कैसे बाबुल से कहूँ अपनी दिल की मैं बात?
मेरी तौबा, मुश्किल में जान हो गई

सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"
सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"
सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई

हो, ये तो, हो, ये तो...
हो, ये तो सुन-सुन के मैं परेशान हो गई

सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"
सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"

हो, ये तो, हो, ये तो...
हो, ये तो सुन-सुन के मैं परेशान हो गई

सब कहते हैं, "लड़की जवान हो गई"



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link