Ek Dil Ek Jaan Ek Hai Humara, Pt. 1

एक दिल, एक जाँ, एक है हमारा जहाँ
सब से जुदा अपनी ज़मीं, जुदा है आसमाँ
एक दिल, एक जाँ, एक है हमारा जहाँ
सब से जुदा अपनी ज़मीं, जुदा है आसमाँ

हम सब का अरमाँ है, हम सब की उमंग
हम सब की उमंग, हम सब की तरंग
अपने तो सपने हैं सब एक ही रंग
एक ही समाँ

Wow, what a lovely place, my my
What a lovely place, my my
Lovely location, my my

आओ जी कर डालें घर की सफ़ाई
आओ जी कर डालें दर की सफ़ाई
झाड़ू इधर है (जल्दी उठाओ)
तस्वीर लाकर
(इधर लगाऊँ? हाँ, लगाओ)
(अरे-अरे, अरे-अरे, सँभालो)

दुनियाँ की सारी रस्में, बूढ़ी पुरानी रस्में
अपने जवाँ इरादे (Ofcourse we are mod)
बनते नहीं हैं बाँधें (That's true, by god)

नन्हा सा एक मेहमाँ है जल्द आने वाला
एक गुल है खिलने वाला, एक गुल है खिलने वाला

वो गुल तो मेरा होगा
नहीं-नहीं मेरा होगा
नहीं-नहीं मेरा होगा
(छोड़ो ये झगड़ा, हम सब का होगा)

पालेंगे उस को हिलमिल
दीपक जलेंगे झिलमिल
झिलमिल-झिलमिल
झिलमिल-झिलमिल



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand Milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link