Ek Dil Ek Jaan Ek Hai Humara, Pt. 2

आज की घड़ी है क्या भली, तीन डालियाँ, एक कली
इस कली को मिलके हम, इस तरह खिलाएँगे
दुनिया के चमन का सब से हसीं फूल इसे बनाएँगे
हाँ-हाँ-हाँ, फूल इसे बनाएँगे, फूल इसे बनाएँगे

होगी ये सुहानी, परियों जैसी रानी
होगी ये सुहानी, परियों जैसी रानी
बोलने लगेगी जब, how cute!
हम सा जहाँ बना के तब, so sweet!
School लेके जाएँगे, शिक्षा इसे दिलाएँगे

School से ये college तक
University के knowledge तक
पहुँचेगी जब हम इस को तब भेजेंगे देश के बाहर
हाँ, और ये वहाँ से आ कर

ऐसे सजेगी, प्यारी लगेगी
ऐसे सजेगी, प्यारी लगेगी
तब परियों के देश से एक शहज़ादा आएगा
डोली में इस को बिठाकर ले जाएगा, हाँ, ले जाएगा

हम इस को रो-रो कर रुख़्सत करेंगे
आँसू बहाएँगे, आहें भरेंगे

ये थी दिल, ये थी जाँ
ये थी हमारा जहाँ



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand Milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link