Zara Man Ki Kewadiya Khol

ज़रा मन की केवड़िया खोल
सैयाँ तोरे द्वारे खड़े
ज़रा मन की केवड़िया खोल
सैयाँ तोरे द्वारे खड़े

सैयाँ तोरे, बलमा तोरे द्वारे
ओ, सजना तोरे द्वारे खड़े

बिरहा की रैना...
बिरहा की रैना तेरी गलियों के फेरे
तेरी गलियों के फेरे

जोगी का रूप लिया प्रीतम ने तेरे
जोगी का रूप लिया प्रीतम ने तेरे
गोरी, सुन ले बलम के बोल

सैयाँ तोरे द्वारे खड़े
हाँ, सैयाँ तोरे, बलमा तोरे द्वारे
ओ, सजना तोरे द्वारे खड़े

ओ, मिलना है आज तोहे अपने पिया से
हो, मिलना है आज तोहे अपने पिया से

जाने ना भेद कोई तेरे जिया के
जाने ना भेद कोई तेरे जिया के
मन-मन में सजनिया डोल

सैयाँ तोरे द्वारे खड़े
ओ-हो-हो, सैयाँ तोरे द्वारे
ओ, बलमा तोरे द्वारे खड़े

बिगड़े ना बात कहीं, धीरज ना खोना
बिगड़े ना बात कहीं, धीरज ना खोना

जागे हैं भाग, अब काहे का रोना
जागे हैं भाग, अब काहे का रोना
तेरा जीवन बड़ा अनमोल

सैयाँ तोरे द्वारे खड़े
ओ, ज़रा मन की केवड़िया खोल
सैयाँ तोरे द्वारे खड़े
ओ, सैयाँ तोरे द्वारे, ओ, बलमा तोरे द्वारे खड़े



Credits
Writer(s): Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link