Pahle Mile The Sapnon Mein

पहले मिले थे सपनों में और आज सामने पाया
हाय, क़ुर्बान जाऊँ
पहले मिले थे सपनों में और आज सामने पाया
हाय, क़ुर्बान जाऊँ
तुम संग जीवन ऐसे कटेगा जैसे धूप संग छाया
हाय, क़ुर्बान जाऊँ

ऐ साँवली हसीना, दिल मेरा तूने छीना
मदहोश मंज़िलों पर तूने सिखाया जीना
ऐ साँवली हसीना, दिल मेरा तूने छीना
मदहोश मंज़िलों पर तूने सिखाया जीना

एक झलक से मेरा मुक़द्दर तूने आज चमकाया
हाय, क़ुर्बान जाऊँ
पहले मिले थे सपनों में और आज सामने पाया
हाय, क़ुर्बान जाऊँ

'गर झूम के चलो तुम, ओ, जान-ए-ज़िंदगानी
पत्थर का भी कलेजा हो जाए पानी-पानी
'गर झूम के चलो तुम, ओ, जान-ए-ज़िंदगानी
पत्थर का भी कलेजा हो जाए पानी-पानी

गोरे बदन पर काला आँचल और रंग ले आया
हाय, क़ुर्बान जाऊँ
पहले मिले थे सपनों में और आज सामने पाया
हाय, क़ुर्बान जाऊँ
तुम संग जीवन ऐसे कटेगा जैसे धूप संग छाया
हाय, क़ुर्बान जाऊँ



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link