Muskura Ladle Muskura

मुस्कुरा, लाडले, मुस्कुरा
मुस्कुरा, लाडले, मुस्कुरा
कोई भी फूल इतना नहीं ख़ूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा, लाडले, मुस्कुरा

तेरी ये मुस्कान कोई ना छीने कभी
और फूल की सेज सोए जवानी तेरी

मालिक से है ये दुआ, है ये दुआ
कोई भी फूल इतना नहीं ख़ूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा, लाडले, मुस्कुरा

तुझको जो देखा, वो दिन याद आने लगे
आँखों के बुझते दिए झिलमिलाने लगे

मैं तेरे जैसा ही था, ऐसा ही था
कोई भी फूल इतना नहीं ख़ूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा, लाडले, मुस्कुरा

बच के तू चल, लाडले, बुरा है ये जहाँ
बन साँप डसता है अपना ही साया यहाँ
बन साँप डसता है अपना ही साया यहाँ

हर कोई है बेवफ़ा, है बेवफ़ा
कोई भी फूल इतना नहीं ख़ूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा, लाडले, मुस्कुरा
मुस्कुरा, लाडले, मुस्कुरा



Credits
Writer(s): Shailendra, Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link