Agadam Bagadam

ये अगड़म-बगड़म जीना
क्या आलतू-फ़ालतू का ये जीना?
मस्ती मार के जी लूँ
बस हो ऐश-ओ-आराम

बड़-बड़ गड़बड़ जीना
यूँ ही उड़ता रहूँ उड़-उड़ के जीना
महँगा-सस्ता सौदा तो चुक्ता कर दूँ दाम

बादल पे पाँव जमा के मैं चाँद से रोज़ लगाऊँ दौड़
हऊवा में उड़ा दूँ मेरे घर्षण की ये चिल्ली नाव

होना है जो, होता रहे
हर काम कर दूँ तमाम

अगड़म-बगड़म जीना
क्या आलतू-फ़ालतू का ये जीना?
मस्ती मार के जी लूँ
बस हो ऐश-ओ-आराम

Hey, डर-डर के क्या जीना?
है जीना तो फिर खुल के जीना
पल दो पल का किस्सा
पल दो पल में तमाम

हाँ, दिल तो है लोफ़र, बंदा करता धमाल है
लेकर ये प्यार का फँदा, करता कमाल है
ये जाँ तेरी, दिल तेरा, ये तो एक अजूबा है
सबकी जाँ, सबका दिल, तेरे डर में डूबा

जो ठान लूँ, जो जान लूँ
नज़र-नज़र में हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

अग-डग-डग, अग-डग-डग
अग-डग-डग, अग-डग-डग (Mmm)

लम्हा-लम्हा लफँगा, मेरा ग़ुलाम है
करते हैं गोरख धंधा, ये इनका काम है

जिद्दी है, पागल है, आवारा, आफ़त है
बदमाशी, मनमानी, या तू कोई क़यामत
हैरान हूँ, परेशान हूँ, मैं जान लूँगा, hey, hey, hey, hey

अग-डग-डग
अगड़म-बगड़म जीना
क्या आलतू-फ़ालतू का ये जीना?
मस्ती मार के जी लूँ
बस हो ऐश-ओ-आराम

बड़-बड़ गड़बड़ जीना
यूँ ही उड़ता रहूँ उड़-उड़ के जीना
महँगा-सस्ता सौदा तो चुक्ता कर दूँ दाम



Credits
Writer(s): Yuvan Shankar Raja, Manoj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link