Aadmi Zindagi Aur Ye Aatma

आदमी, ज़िंदगी और ये आत्मा
आदमी, ज़िंदगी और ये आत्मा
ढूँढते हैं सभी तुझ को परमात्मा
ये मिलन जो कराए वो विश्वात्मा, विश्वात्मा
ये मिलन जो कराए वो विश्वात्मा, विश्वात्मा

आदमी, ज़िंदगी और ये आत्मा
आदमी, ज़िंदगी और ये आत्मा
ढूँढते हैं सभी तुझको परमात्मा
ये मिलन जो कराए वो विश्वात्मा, विश्वात्मा
ये मिलन जो कराए वो विश्वात्मा, विश्वात्मा

आज के दिन मैं आकाश से गिर पड़ा
पहले छोटा सा था, हो गया अब बड़ा
आज के दिन मैं आकाश से गिर पड़ा
पहले छोटा सा था, हो गया अब बड़ा

वक्त रहता नहीं इक जगह पे खड़ा
चलता रहता है ये उम्र का क़ाफ़िला

आदमी, ज़िंदगी और ये आत्मा
आदमी, ज़िंदगी और ये आत्मा
ढूँढते हैं सभी तुझको परमात्मा
ये मिलन जो कराए वो विश्वात्मा, विश्वात्मा
ये मिलन जो कराए वो विश्वात्मा, विश्वात्मा

एक घर में भी हर एक से हैं अलग
देखते हैं अलग, सोचते हैं अलग
एक घर में भी हर एक से हैं अलग
देखते हैं अलग, सोचते हैं अलग

हम अलग क्यूँ ना हो, हम बने हैं अलग
प्यार ने कर दिया, पर हमें एक साथ

आदमी, ज़िंदगी और ये आत्मा
आदमी, ज़िंदगी और ये आत्मा
ढूँढते हैं सभी तुझको परमात्मा
ये मिलन जो कराए वो विश्वात्मा, विश्वात्मा
ये मिलन जो कराए वो विश्वात्मा, विश्वात्मा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Vijay Kalyanji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link