Aadmi Zindagi

हम मुसाफ़िर हैं, ये ज़िन्दगी है सफ़र
एक दूजे से सब अजनबी हैं मगर
हम मुसाफ़िर हैं, ये ज़िन्दगी है सफ़र
एक दूजे से सब अजनबी हैं मगर

इस सफ़र में किसी को नहीं ये ख़बर
कब, कहाँ, किस से हो जाए संबंध क्या, संबंध क्या

आदमी, ज़िन्दगी और ये आत्मा
आदमी, ज़िन्दगी और ये आत्मा
ढूँढते हैं सभी तुझको परमात्मा
ये मिलन जो कराए वो विश्वात्मा, विश्वात्मा
ये मिलन जो कराए वो विश्वात्मा, विश्वात्मा

ना बुरे काम को, ना भले काम को
लोग तो याद रखते हैं बस नाम को
ना बुरे काम को, ना भले काम को
लोग तो याद रखते हैं बस नाम को

पहले वनवास देते हैं ये राम को
पहले वनवास देते हैं ये राम को
फिर स्वागत भी करते हैं ये राम का

आदमी, ज़िन्दगी और ये आत्मा
आदमी, ज़िन्दगी और ये आत्मा
ढूँढते हैं सभी तुझको परमात्मा
ये मिलन जो कराये वो विश्वात्मा, विश्वात्मा
ये मिलन जो कराये वो विश्वात्मा, विश्वात्मा

(विश्वात्मा, विश्वात्मा, विश्वात्मा, विश्वात्मा)
(विश्वात्मा, विश्वात्मा, विश्वात्मा, विश्वात्मा)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Vijay Kalyanji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link