Chhoti Si Umar Men Lag Gaya Rog

छोटी सी उमर में लग गया रोग

छोटी सी उमर में लग गया रोग
कहते हैं लोग, मैं मर जाऊँगी, ओ, मैं मर जाऊँगी
छोटी सी उमर में लग गया रोग
कहते हैं लोग, मैं मर जाऊँगी, ओ, मैं मर जाऊँगी

पर मरने से पहले, कुछ करने से पहले
लेके तेरा नाम तुझे बदनाम मैं कर जाऊँगी
ओ, मैं मर जाऊँगी

ओ-ओ, ये किसी शहरी छोरी की प्रीत नहीं है, बाबू
ये किसी शहरी छोरी की प्रीत नहीं है, बाबू
एक बंजारन के मतवारी नैनों का है जादू

तू ना जा मेरी मुस्कान पे
खेल जाऊँगी मैं जी-जान पे

छोड़ूँगी ना साथ...
छोड़ूँगी ना साथ, ऐसी क्या है बात कि मैं डर जाऊँगी?
ओ, मैं मर जाऊँगी
छोटी सी उमर में लग गया रोग
कहते हैं लोग, मैं मर जाऊँगी, ओ, मैं मर जाऊँगी

पर मरने से पहले, कुछ करने से पहले
लेके तेरा नाम तुझे बदनाम मैं कर जाऊँगी
ओ, मैं मर जाऊँगी

ओ-ओ, कब तलक रोकेगा मेरा रस्ता लाज का पहरा?
कब तलक रोकेगा मेरा रस्ता लाज का पहरा?
याद ये रखना तू, सजना, ये मेरा वादा ठहरा

बाबुल की गलियाँ छोड़ के
आऊँगी चुनरिया ओढ़ के

लई के उमंग...
लई के उमंग, सय्याँ, तेरे संग तेरे घर जाऊँगी
ओ, मैं मर जाऊँगी
छोटी सी उमर में लग गया रोग
कहते हैं लोग, मैं मर जाऊँगी, ओ, मैं मर जाऊँगी

पर मरने से पहले, कुछ करने से पहले
लेके तेरा नाम तुझे बदनाम मैं कर जाऊँगी
ओ, मैं मर जाऊँगी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link