Pyaar

ये चाँदनी, ये नज़ारे, ये ख़्वाब से जवाँ-जवाँ
कभी-कभी कहें मुझसे
ये ज़िंदगी तो प्यार है, ये प्यार है
ये प्यार, मुझे है एतबार
रहे ना ये जहाँ, सदा रहेगा प्यार

ये रोशनी, ये इशारे
ये शाम सी धुआँ-धुआँ
फ़िज़ा-फ़िज़ा कहें मुझसे
ये ज़िंदगी तो प्यार है, ये प्यार है
ये प्यार दिल से दिल के तार
मिले जो एक बार, कहो उसी को प्यार

दिल में यादों को हुजूम
ये बेख़ुदी थमी-थमी
प्यार वो जो सर्द रात में जगे
हाँ, ज़िंदगी तो प्यार है, ये प्यार है
ये प्यार, मुझे है एतबार
रहे ना ये जहाँ, सदा रहेगा प्यार

सदा रहेगा प्यार, सदा रहेगा प्यार
सदा रहेगा प्यार



Credits
Writer(s): Johri Rajesh, Rajesh Jhaveri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link