Hum Bekhudi Mein Tum Ko (Unplugged)

हम बेख़ुदी में तुम को पुकारे चले गए
हम बेख़ुदी में तुम को पुकारे चले गए
हम बेख़ुदी में तुम को पुकारे चले गए
सागर में ज़िंदगी को उतारे चले गए
हम...

देखा किए तुम्हें हम बन के दीवाना
देखा किए तुम्हें हम बन के दीवाना
उतरा जो नशा तो हमने ये जाना

सारे वो ज़िंदगी के सहारे चले गए
हम बेख़ुदी में तुम को पुकारे चले गए
हम...

तुम तो ना कहो, हम ख़ुद ही से खेलें
तुम तो ना कहो, हम ख़ुद ही से खेलें
डूबे नहीं हम ही यूँ नशे में अकेले

शीशे में आपको ही उतारे चले गए
हम बेख़ुदी में तुम को पुकारे चले गए
सागर में ज़िंदगी को उतारे चले गए

हम बेख़ुदी में तुम को पुकारे चले गए
हम बेख़ुदी में तुम को पुकारे चले गए
हम...



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, S.d. Burman, Samual
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link