Kitni Jawan Hai Zindagi

कितनी जवाँ है ज़िंदगी, कितनी जवाँ बहार
ऐसे में कोई आए कहीं से, कर ले हमसे प्यार
कितनी जवाँ है ज़िंदगी, कितनी जवाँ बहार
ऐसे में कोई आए कहीं से, कर ले हमसे प्यार

चाहतों के ये ज़माने, आरज़ुओं के ये दिन
चाहतों के ये ज़माने, आरज़ुओं के ये दिन
कह रहे हैं, धड़कनें दिल की अकेले तो ना गिन

इस भरी महफ़िल में हो कोई तेरा भी राज़दार, हाय
कितनी जवाँ है ज़िंदगी, कितनी जवाँ बहार
ऐसे में कोई आए कहीं से, कर ले हमसे प्यार

हसरतें भी हैं गुलाबी और उम्मीदें भी हसीं
हसरतें भी हैं गुलाबी और उम्मीदें भी हसीं
साथ लेकिन ख़ूबसूरत एक साथी ही नहीं

एक हमदम के लिए है दिल मेरा बेक़रार, हाय
कितनी जवाँ है ज़िंदगी, कितनी जवाँ बहार
ऐसे में कोई आए कहीं से, कर ले हमसे प्यार

ज़ुल्फ़ का साया ना हो तो इस सफ़र का क्या मज़ा?
ज़ुल्फ़ का साया ना हो तो इस सफ़र का क्या मज़ा?
भेज दे कोई कहीं से, ऐ मोहब्बत के ख़ुदा

जिसकी बातों में नशा हो, आँखों में हो ख़ुमार, होय
कितनी जवाँ है ज़िंदगी, कितनी जवाँ बहार
ऐसे में कोई आए कहीं से, कर ले हमसे प्यार
कितनी जवाँ है ज़िंदगी, कितनी जवाँ बहार
ऐसे में कोई आए कहीं से, कर ले हमसे प्यार



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link