Tere Chehre Se Nazar Nahin

तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें? नज़ारे हम क्या देखें?
तुझे मिल के भी, तुझे मिल के भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें? नज़ारे हम क्या देखें?

पिघले बदन तेरी तपती निगाहों से
शोलों की आँच आए बर्फ़ीली राहों से
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
पिघले बदन तेरी तपती निगाहों से
शोलों की आँच आए बर्फ़ीली राहों से

लगे क़दमों से, लगे क़दमों से आग लिपटती
नज़ारे हम क्या देखें? नज़ारे हम क्या देखें?
तुझे मिल के भी, तुझे मिल के भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें? नज़ारे हम क्या देखें?

रंगों की बरखा है, ख़ुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है कि रात है?
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
रंगों की बरखा है, ख़ुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है कि रात है?

लगे दुनिया ही, लगे दुनिया ही आज सिमटती
नज़ारे हम क्या देखें? नज़ारे हम क्या देखें?
तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें? नज़ारे हम क्या देखें?

पलकों पे फैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे ने तेरे मेरा चेहरा छुपाया है
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
पलकों पे फैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे ने तेरे मेरा चेहरा छुपाया है

तेरे जलवों की, तेरे जलवों की धुँध नहीं छँटती
नज़ारे हम क्या देखें? नज़ारे हम क्या देखें?
तुझे मिल के भी, तुझे मिल के भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें? नज़ारे हम क्या देखें?

तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें?
नज़ारे हम क्या देखें? नज़ारे हम क्या देखें?



Credits
Writer(s): Sahir Ludhianvi, Sharmaji Khaiyyaam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link