Uff Yeh Noor

दिल ये निकम्मा बाज़ ना आए
उलटे-सुलटे पेंच लड़ाए
दिल ये निकम्मा बाज़ ना आए
उलटे-सुलटे पेंच लड़ाए

अजब-गज़ब हैं इस के तेवर
ज़रा-ज़रा सी बात ले कर करे तमाशे, मचा दे ये हल्ला
Uff ये Noor, वल्लाह
Uff ये Noor, वल्लाह

कुछ बात है इस में ज़रूर
अतरंगियाँ इस की मशहूर
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-हाँ-वल्लाह
Uff ये Noor...

(वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-हाँ-वल्लाह)

सीधे-सीधे सब चलें, पर ये टेढ़ी चले
अफ़रा-तफ़री हो जहाँ, ये बस वहीं मिले
सीधे-सीधे सब चलें, पर ये टेढ़ी चले
अफ़रा-तफ़री हो जहाँ, ये बस वहीं मिले

पागलों से ज़्यादा पागल, रहे ज़मीं पे, माँगे बादल
कहीं से जा के ज़रा अकल ला
Uff ये Noor, वल्लाह
Uff ये Noor, वल्लाह

कुछ बात है इस में ज़रूर
अतरंगियाँ इस की मशहूर
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-हाँ-हाँ-वल्लाह
Uff ये Noor...

ज़िद्दी है, नकचढ़ी है, करती मनमानियाँ
देखो खुद से ही करे ये खींचातानियाँ
ज़िद्दी है, नकचढ़ी है, करती मनमानियाँ
देखो खुद से ही करे ये खींचातानियाँ

आँखों में गुस्सा भरा है, चेहरे पे १२ बजा है
कहीं से जा के नई शकल ला
Uff ये Noor, वल्लाह
Uff ये Noor, वल्लाह

कुछ बात है इस में ज़रूर
अतरंगियाँ इस की मशहूर
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-हाँ-वल्लाह
Uff ये Noor...



Credits
Writer(s): Amal Israr Mallik, Manoj Muntashir Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link