Tum Milo Baatein Karo To

तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं
तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं
एक पल बाँहों में ले...
एक पल बाँहों में ले कई ज़िंदगी जी जाते हैं

तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं
एक पल बाँहों में ले...
एक पल बाँहों में ले कई ज़िंदगी जी जाते हैं
तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं

तुम ना हो तो कुछ लम्हे बरसों-बरस लगते यहाँ
हाँ, तुम ना हो तो कुछ लम्हे बरसों-बरस लगते यहाँ
तुम रहो पहलू में तो सदियाँ लम्हे बन जाते हैं

तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं
तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं

बिन तुम्हारे गुल-गुलिस्ताँ और कली भाते नहीं
हाँ, बिन तुम्हारे गुल-गुलिस्ताँ और कली भाते नहीं
'गर तुम्हारा साथ हो, पतझड़ चमन बन जाते हैं

तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं
तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं

तुम ना हो तो भीगे सावन आग सी देते यहाँ
हाँ, तुम ना हो तो भीगे सावन आग सी देते यहाँ
'गर तुम्हारा साथ हो, सहरा हरे हो जाते हैं

तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं
तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं

सूनी-सूनी महफ़िलें लगतीं विवश तेरे बिना
हो, सूनी-सूनी महफ़िलें लगतीं विवश तेरे बिना
एक तेरा साथ हो, उजड़े महल बस जाते हैं

तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं
तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं
एक पल बाँहों में ले...
एक पल बाँहों में ले कई ज़िंदगी जी जाते हैं

तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं
एक पल बाँहों में ले...
एक पल बाँहों में ले कई ज़िंदगी जी जाते हैं
तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं

तुम मिलो, बातें करो तो फूल से खिल जाते हैं
Hmm-hmm-hmm, hmm-hmm-hmm-hmm
ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला



Credits
Writer(s): B.n.sharma, Pt.rajendra Prasanna
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link